(Photo Credit: Pixabay)
कपड़े धोने के बाद उन पर सिलवटें पड़ती ही हैं. ऐसे में उन्हें बाहर कहीं पहन कर जाना मुनासिब नहीं होता.
अगर आप इन्हें आयरन नहीं कर पा रहे हैं तो ये आसान हैक्स अपना लें.
इन्हें अपनाने के बाद आपको आयरन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अगर आपके पास आयरन नहीं है, लेकिन स्टीमर है तो चिंता की कोई बात नहीं. बस कपड़े को हैंगर पर टांग दें और थोड़ी दूरी से स्टीमर चलाएं.
सिलवट वाले कपड़े को बाथरूम में टांग दें और गर्म पानी से शावर चलाएं.10-15 मिनट में सिलवटें खुद-ब-खुद हल्की हो जाएंगी.
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कपड़े की हल्की झुर्रियां हटाने में भी किया जा सकता है.
झुर्रियों वाले कपड़े को किसी साफ, हल्के गीले तौलिये के नीचे रखकर हल्के हाथों से दबाएं. कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें. यह ट्रिक खासतौर पर कॉटन या लिनन कपड़ों पर अच्छा काम करती है.
पानी से भरी एक स्प्रे बॉटल लें और कपड़े की सिलवटों पर हल्का-सा स्प्रे करें. फिर कपड़े को अच्छी तरह फैलाकर सूखने के लिए टांग दें. जैसे-जैसे कपड़ा सूखेगा, सिलवटें भी कम होती जाएंगी.
जब भी कपड़े धोकर सुखाएं, उन्हें हैंगर पर अच्छे से स्ट्रेच करके टांगें.