इधर-उधर मत जाइए... यहां जानिए पैसे बचाने के आसान तरीके

(Photo Credit: Pixabay

महंगाई के इस दौर में घर-परिवार चलाने के लिए पैसे कमाना तो जरूरी है लेकिन उससे भी जरूरी बचत करना है. आइए जानते हैं आप अपनी इनकम से पैसे सेविंग करके कैसे अमीर बन सकते हैं.

पैसे बचत करने का सबसे पहला फंडा है अपने खर्चों को सीमित करना. बजट बनाकर चलना. घरेलू चीजों को खरीदने से पहले लिस्ट बना लें. केवल आवश्यक वस्तुओं का ही चुनाव करें और अन्य चीजों को नहीं खरीदे. इससे आपका पैसा बचना शुरू हो जाएगा.

आपको अपने खर्चों का बजट तैयार करना होगा. आपको ये पता रहना चाहिए कि कितना पैसा कहां लगने वाला है. इसके लिए सबसे बेहतर होगा बजट बनाना. बजट बनाने के बाद खर्चे सीमित हो जाते हैं. अधिक पैसा खर्च नहीं होता. साथ ही आप बचत भी कर सकते हैं.

पैसे बचाने के लिए आपको सबसे पहले ये समझना होगा कि कौन सा खर्चा आपके लिए जरूरी है और कौन सा फालतू. ऐसी कई खर्च होते हैं, जो हम बस यूं ही कर देते हैं. अमीर बनने के लिए आपको अपने फालतू के खर्चों को बंद करना होगा.

पैसे बचत करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि कमाई के जरिए में भी वृद्धि हो. आय का केवल एक साधन काफी नहीं होता. इसलिए खाली समय में साइड इनकम कमाने के लिए भी प्रयास करते रहें.

बचत करने और भविष्य के लिए पैसे जुटाने के लिए किसी न किसी योजाना में रुपए निवेश करते रहिए. लेकिन निवेश से पहले आपको उसके बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि आजकल कई लोग लुभावने ऑफर देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं.

यदि आपने सच में बचत करने का मन बना लिया है तो सबसे ज्यादा जरूरी बात ये है कि आप स्ट्रेस लेना बंद कर दें. कई बार मानसिक तनाव के चलते हम अपने मन को नहीं समझा पाते हैं और फिर ज्यादा खर्च कर बैठते हैं.

यदि आप घर के सामान या महीने के बजट की खरीदारी कर रहे हैं तो आपको थोक में इन सामानों की खरीदारी करनी चाहिए, क्योंकि इससे आपका खर्च कम होगा. साथ ही आपको डिस्काउंट, ऑनलाइन और दुकानों से सामनों के दाम की तुलना भी करनी चाहिए.

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स से बार-बार खरीदारी करने से बचना चाहिए. इतना ही नहीं इसे बार-बार चेक करने से भी बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हम डिस्काउंट या कोई ऑफर के चक्कर में फंस जाते हैं. फिर जो चीजों जरूरत की नहीं भी होती हैं, उन्हें भी खरीदकर पैसा खर्च कर देते हैं.