(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
सर्दियां आते ही प्यास लगना कम हो जाता है और हम पानी पीना भी कम कर देते हैं.
जिसका पता तुरंत नहीं चलता पर चेहरे पर साफ असर दिखना शुरु हो जाता है.
जैसे चेहरे और होंठ का सूखना, चेहरे पर दाने आना या फेस का रफ और डल दिखना.
इससे बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं जिसमें जरा भी ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी.
कांजी का सेवन इस उपाय से सिर्फ चेहरा ग्लो नहीं करेगा बल्कि शरीर में खून की मात्रा भी बढ़ेगी और फेस हाइड्रेट भी रहेगा.
संतरे के छिलके का मास्क हफ्ते में एक से दो बार संतरे के छिलके को चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगाकर 8-10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए, इससे भी फेस पर ग्लो आएगा.
दूध की मलाई मलाई चेहरे को रफ होने से बचाती है और नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करती है.