ऐसे बहुत से लोग हैं जो चाहे कितनी ही बार पानी पी लें लेकिन उनकी प्यास नहीं बुझती.
रात-देररात पानी पीने के लिए नींद भी खुल जाती है और दिन में प्यास लगती है तो लगातार पानी पीने पर भी प्यास जस की तस बनी रहती है.
ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर इस प्यास का कारण क्या है. आइए जानें.
जब किसी के शरीर में डिहाइड्रेशन की दिक्कत आती है तो उसके शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसकी वजह से बार-बार प्यास लगती है.
जब आपके मुंह में पर्याप्त मात्रा में लार यानी सलाइवा नहीं बनता है. तब ड्राई माउथ की समस्या आती है. बहुत सी दवाइयां खाने पर भी मुंह सूख सकता है. ऐसी सिचुएशन में बार-बार प्यास लगती है.
जिन लोगों को डायबिटीज होती है. उनके खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है. जिसको किडनी आसानी से नहीं छान पाती है.
फिर ये शुगर यूरिन के जरिए बाहर निकलती है. इस वजह से शरीर में पानी की कमी होती है और बार-बार प्यास लगती है.
जब किसी व्यक्ति के शरीर में रेड ब्लड सेल्स की कमी होती है, तब उसे एनीमिया की बीमारी होती है. इसमें ज्यादातर समय किसी भी इंसान को प्यास महसूस होती है.
पार्टी या होटल का मसालेदार खाना कई बार आसानी से पचता नहीं है. आपकी बॉडी को इसे पचाने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है. इस वजह से भी ज्यादा प्यास लगती है.
जब मौसम गर्म होता है तो पसीना भी ज्यादा आता है. इसकी वजह से शरीर में पानी की कमी होने लगती है और ज्यादा प्यास लगती है.