(Photo Credit: Pixabay and Pexels)
यदि आपका रंग गोरा नहीं तो चिंतित न हों. हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप गोरे हो सकते हैं.
गोरा रंग पाने के लिए हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. कुछ देर लगे रहने के बाद ठंडे पानी से धो दें.
आलू को नेचुरल स्किन लाइटनिंग माना जाता है. आलू के दो टुकड़े करें और उनसे चेहरे की मालिश करें. स्किन का रंग निखर जाएगा.
मसूर की दाल भी गोरी रंगत पाने के लिए कारगर उपाय है. मसूर की दाल पीसकर उसमें अंडे की जर्दी, शहीद और दही मिला लें. इस मास्क को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं.
नींबू और टमाटर फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं. टमाटर और नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बार पानी से चेहरे को धो लें.
चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है भाप लेना. इसके लिए रोजाना थोड़ी देर के लिए भाप लें और फिर साफ तौलिए से हल्का हल्का चेहरे को दबाएं.
आंवला खाने से भी चेहरे का रंग साफ होता है. इसके लिए आप आंवला को किसी भी तरह से खा सकते हैं. रोजाना आंवला खाने से चेहरे का रंग साफ होने लगेगा.
गोरा रंग पाने के लिए दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. रूई के फाहे को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हल्के हाथ से चेहरे की मालिश करें.
संतरे और पपीते का गूदा निकालकर उसे अच्छी तरह से मैश कर चेहरे पर लगाएं. रोजाना ऐसा करेंगे तो रंग गोरा हो जाएगा.