ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें 10 मिनट का नाइटटाइम रूटीन 

(Photos Credit: Meta AI)/Pexels

अगर आप स्किन को अच्छा रखना चाहते हैं तो कोशिश करें की आपका स्किनकेयर रूटीन अच्छा हो.

रात के समय भी सोने से पहले एक अच्छा स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना चाहिए. 

इस रूटीन की शुरुआत क्लींजर से करेंं. अच्छे से अपना चेहरा साफ करें. आप स्क्रब भी कर सकते हैं. 

अब हाइड्रेटिंग टोनर लगाएं जो आपकी स्किन को कोमल बना देगा, इससे नमी का स्तर बढ़ेगा.

रात में, ऐसा सीरम लगाएं जिसमें रेटिनॉल या पेप्टाइड्स हों जो स्किन को अच्छा करता है.

अपनी स्किन पर विटामिन सी, ई या नियासिनमाइड युक्त मॉइस्चराइजर लगाएं. जो हाइड्रेशन के लिए जरूरी है. 

अपने चेहरे पर लगाए गए सीरम या टोनर को टैप करने की बजाय मसाज करते हुए लगाएं. 

सोते समय होठों पर भी मॉइस्टराइजर लगाकर सोएं ताकि ये कोमल रहें.