मिक्सी में भूल से भी न पीसें ये 5 चीजें

अगर आप भी मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें कुछ चीजों को डालने से बचें.

आज हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बताएंगे जिसे भूलकर भी मिक्सर जार में नहीं डालना चाहिए.

आइस क्यूब बड़े-बड़े आइस क्यूब को मिक्सर जार में पीसने से इसका ब्लेड या मोटर खराब हो सकती है. इसलिए मिक्सी में आइस क्यूब पीसने से बचना चाहिए.

कॉफी बीन्स कुछ लोग कॉफी बीन्स को घर पर ही मिक्सी में पीसने लगते हैं, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो भूलकर भी ये गलती न करें.

फाइबर वाली सब्जियां कुछ लोग सिलेरी स्टेम को काटकर मिक्सी जार में पीसने के लिए डाल देते हैं. इसे पीसने से ग्राइंडर के ब्लेड पर जोर पड़ता है और वो जल्दी खराब हो सकता है.

खड़े मसाले खड़े मसाले जैसे दालचीनी, जायफल भूलकर भी मिक्सर जार में नहीं डालना चाहिए.

बड़े बीजों वाले फल एवोकाडो, एप्रिकोट और आड़ू जैसे फल मिक्सी में नहीं पीसने चाहिए.

अगर आप भी इनका ध्यान रखकर मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करेंगे तो वो ज्यादा दिनों तक चलेंगे.