ये खूबसूरत और खुशबूदार पौधे महकाएंगे घर

Images Credit: Meta AI

घर के गार्डन में तरह-तरह के पौधे होते हैं. अगर आप गार्डन में खूबसूरत और खुशबूदार फूल लगाना चाहते हैं तो चलिए आपको 8 सबसे खुशबूदार फूलों के बारे में बताते हैं.

घर के गार्डन में चमेली का फूल लगा सकते हैं. इससे पूरा घर खुशबूदार रहेगा. यह सबसे सुगंधित फूलों में से एक है.

गुलाब का फूल कई अलग-अलग रंगों में होता है. ये भी खूबसूरत और खुशबूदार होता है. गुलाब को बीज और कटिंग दोनों तरीके से उगा सकते हैं.

रजनीगंधा की सुगंध बहुत तेज होती है. इसके फूल की खुशबू रात के वक्त काफी तेज होती है. ये देखने में भी काफी सुंदर लगते हैं.

गार्डेनिया मलाईदार सफेद फूलों और तेज खुशबू के लिए जाना जाता है. इसका फूल क्रीमी सफेद रंग का होता है.

चंपा का फऊल सुंदर सफेद, पीले और नारंगी रंग के होते हैं. इसकी खुशबू आपके रग-रग में उतर जाएगी. इसे बीजों के साथ उगाया जा सकता है.

रात की रानी का फूल खूबसूरत और सुगंधित होता है. यह रात में खिलता है. इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं.

गुड़हल का फूल देखने में काफी खूबसूरत लगता है. इसमें खट्टे फूलों जैसी तीखी खुशबू आती है. 

चॉकलेट डेजी एक देशी बारहमासी पौधा है. इसकी महक चॉकलेट जैसी होती है. यह फूल गर्मियों में खिलते हैं.