डैंड्रफ भगाना है तो दही में मिलाकर लगाएं यह चीज़

(Photos Credit: Getty)

बालों में रूखेपन के कारण कई लोग डैंड्रफ की समस्या से जूझते हैं. सर्दियों में यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है.

अगर आपको भी बालों में रूखेपन की समस्या है तो यह घरेलू नुस्खा आपके लिए है. बालों से डैंड्रफ खत्म करने के लिए आप इनमें दही और अंडे का मिश्रण लगा सकते हैं.

दरअसल दही में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प की रूसी और खुजली को कम करने में मदद करते हैं.

इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को साफ करता है और मृत त्वचा को हटाता है.

इसके अलावा दही एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है जो बालों को हाड्रेटेड रखता है. यह रूखे, बेजान बालों को मुलायम बनाता है.

अंडे की जर्दी में मौजूद फैट्स बालों को चमक और नमी प्रदान करते हैं.

इसके अलावा अंडे में प्रोटीन, बायोटिन, और विटामिन (A, D, E) होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और बालों के टूटने को कम करते हैं.

दही और अंडे का मिश्रण बालों को कंडीशन करता है, जिससे वे चमकदार और मुलायम दिखते हैं

इसे बनाना भी बेहद आसान है. 1-2 अंडे (बालों की लंबाई के अनुसार) और 2-3 बड़े चम्मच दही को अच्छे से मिलाएं.

इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं. 20-30 मिनट तक रखें, फिर ठंडे या गुनगुने पानी से धो लें.

हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल करें. अगर आपको अंडे या दही से एलर्जी है, तो पहले पैच टेस्ट करें.

अंडे की गंध से बचने के लिए मिश्रण में नींबू का रस या एसेंशियल ऑयल मिला सकते हैं.

यह हेयर मास्क प्राकृतिक और किफायती है, लेकिन लगातार इस्तेमाल से बेहतर परिणाम मिलते हैं. अगर बालों की कोई गंभीर समस्या हो, तो डर्माटॉलोजिस्ट से सलाह लें.