दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

दोमुंहे बालों के चलते हेयर रूखे और डैमेज होने लगते हैं. दोमुंहे बालों को कम करने के लिए नियमित रूप से बालों की केयर करनी चाहिए. आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.

एलोवेरा जेल और शहद से दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं. आप ताजा एलोवेरा जेल और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं और 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें.

दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा के लिए केले का हेयर मास्क लगा सकते हैं. एक केले को छिलकर उसे पीस लें. फिर उसमें शहद और नारियल का तेल डालकर मिक्स कर लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और फिर आधे घंटे बाद धो लें.

प्याज के रस में मौजूद पोषक तत्व और सल्फर दोमुहें बालों की समस्या से राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

बालों को जरूरत से ज्यादा धोने और रगड़ने से बचें, इससे बाल डैमेज और दोमुंहे हो सकते हैं. हफ्ते में 2-3 बार ही बाल धोने चाहिए. 

एक कटोरी में दही लेकर उसमें शहद, ऑलिव ऑयल और एक अंडे का पीला भाग मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें. अब इस मास्क को बालों पर लगाएं. 20 मिनट बाद सिर धो लें. ऐसा करने से दोमुंहे बालों नहीं रहेंगे.

पपीते को दही में मिलाकर बालों में लगाने से भी दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर होती है. पपीते की पीस लें. फिर इसमें दही मिलाकर मिक्स कर लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाकर आधे घंटे बाद धो लें.

बाल धोने से लगभग दो घंटे पहले नारियल का तेल हेयर पर लगाने से दोमुंहे बाल ठीक होते हैं.