दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय 

(Photo Credit: Pixabay and Pexels)

गर्मी के मौसम में बालों की विशेष देखभाल करने की जरूरत होती है क्योंकि धूप, धूल और उमस भरे इस मौसम में बाल काफी खराब हो जाते हैं.

खराब खान-पान का भी बालों पर बुरा असर पड़ता है. इससे दोमुंहे बाल होने की समस्या हो सकती है. दोमुंह बालों की वजह से बालों की ग्रोथ पर भी काफी असर पड़ता है. हेयर फॉल की समस्या भी देखने को मिलती है.

हम आपको बिना बालों को ट्रीम करवाए भी दोमुंहे बालों से छुटाकारा पाने के घरेलू उपाय बता रहे हैं. इनकी मदद से आप घर बैठे ही अपने बालों को हेल्दी, शाइनी और बाउंसी बना सकती हैं.

नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देता है और दोमुंहे बालों को कम करने में मदद करता है.

मेमोरी पावर बढ़ाने के लिए विटामिन, मिनरल और हेल्दी फैट से भरी डाइट लें. आप बदाम-अखरोट, हरी पत्तेदार सब्जियां, बेरीज आदि का सेवन कर सकते हैं.

हल्का गर्म नारियल तेल लेकर स्कैल्प और बालों की लंबाई में लगाएं. रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह माइल्ड शैम्पू से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से आप दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं.

अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है जो बालों को मजबूत बनाता है और दोमुंहे बालों से बचाता है. आप अंडे के पेस्ट को बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.

 मेथी और दही का पैक बालों पर लगाएं. मेथी बालों को मजबूत बनाती है और दही बालों को मॉइश्चर देता है. इसका मास्क बनाकर लगाने से आप दोमुंहे बालों की परेशानी से निजात पा सकती हैं.

दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एवोकाडो हेयर मास्क भी लगा सकते हैं.

एलोवेरा बालों को हाइड्रेट करता है और दोमुंहे बालों को रिपेयर करने में मदद करता है. आप एलोवेरा जेल निकालकर बालों के सिरों पर लगाएं फिर आधे घंटे बाद धो लें.