(Photo Credit: Pixabay and Pexels)
मॉनसून में बालों का खास ख्याल रखना चहिए. ऐसा नहीं करने पर बारिश में बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं.
बारिश के मौसम में बाल काफी चिपचिपे होने लगते हैं. ऐसे में लोगों को लगता है बालों को धोने से बालों का चिपचिपापन चला जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है.
बारिश के दिनों में बालों को धोने का एक नियम होता है. आइए जानते हैं हेयर टाइप के हिसाब से एक हफ्ते में कितनी बार बाल धोने चाहिए.
यदि आपके बाल ऑयली हैं तो आपको बारिश के मौसम में अपने बालों का खास ध्यान रखना चाहिए.
बारिश में तैलीय त्वचा पर गंदगी जल्दी जम जाती है. ऐसे में हर दो दिन में बाल धोएं साथ ही स्कैल्प की मसाज भी करें.
यदि आपके बाल ड्राई हैं तो हफ्ते में केवल दो बार ही अपने बालों को माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करके साफ करें. ऐसे हैयर टाइप में जल्दी-जल्दी बाल धोने से डैंड्रफ की समस्या आती है.
जिनके बाल न तो बहुत तैलीय और न ही बहुत सूखे हैं, वे हर तीन दिन में अपने बालों को धोएं. ऐसा करने से न तो बाल चिपचिपे होंगे और न ही इनकी नमी जाएगी.
बालों को धोते समय स्कैल्प को अच्छे से साफ करें ताकि बालों के झड़ने का खतरा कम हो सके. गीले बाल भूल से भी न बांधे क्योंकि ऐसा करने से फंगस का खतरा बढ़ता है.
बारिश के मौसम में बालों को डाइड्रेट रखना काफी जरूरी होता है. इसके लिए हाइड्रेटिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें, ताकि बालों की नमी बरकरार रहे.