(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
बालों की सही देखभाल नहीं करने की वजह से वे कमजोर और डैमेज हो जाते हैं. हेयर फॉल की समस्या शुरू होती है.
हेयर फॉल होने के कारण बाल काफी पतले नजर आते हैं इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपके बाल हेल्दी और खूबसूरत रहें, तो आपको नहाने के बाद सही हेयर केयर करना जरूरी है.
यदि आप चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा शाइनी और स्मूद नजर आएं तो हेयर वॉश के बाद आपको कुछ चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. आइए जानते हैं बालों को हेल्दी रखने के लिए क्या-क्या लगाने चाहिए.
हेयर सीरम बालों को स्मूद बनाए रखने में मदद करता है. ये बालों की जड़ों को पोषण देता है और उन्हें मॉइश्चर भी देता है.
हेयर सीरम लगाने से बालों को सुलझाने में भी काफी मदद मिलती है. हालांकि ध्यान रखें कि इसे सूखे बालों पर न लगाएं और हल्के गीले बालों पर लगाएं.
यदि आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं तो आप अपने बालों में लीव-इन कंडीशन लगा सकते हैं.
लीव-इन कंडीशनर बालों को मॉइश्चर देता है और फ्रिजीनेस कम करता है. इससे बालों को सुलझाने में भी काफी मदद मिलती है और बाल आसानी से टूटते नहीं हैं.
एलोवेरा जेल बालों को मॉइश्चर देता है और उन्हें सिल्की बनाने में मदद करता है. एलोवेरा से बालों और स्कैल्प को हाइड्रेशन मिलता है. आप नहाने के बाद बालों पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं.
नारियल तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. नहाने के बाद आप बालों पर नारियल तेल की कुछ बूंदे लगा सकते हैं. यह बालों में मॉइश्चर को लॉक करके, उसे फ्रिजीनेस से बचाता है.