बालों को तेजी से बढ़ाने के घरेलू नुस्खे

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

हर कोई लंबा और घना बाल चाहता है. हम आपको बाल लंबे करने के कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप हेयर को बढ़ा सकते या सकती हैं.

बालों को बढ़ाने में अंडे के मास्क का अच्छा असर दिखता है. इस मास्क को बनाने के लिए अंडे में ऑलिव ऑयल और शहद मिला लें.

अंडे ऑलिव ऑयल और शहद के मास्क को बालों पर 20 मिनट लगाकर रखें और फिर बालों को शैंपू से धो लें. ऐसा कुछ दिन करने पर बाल लंबे हो जाएंगे.

मेथी के पीले दाने बाल बढ़ाने में कमाल का असर दिखाते हैं. मेथी के दानों को बालों पर लगाने का सबसे आसान तरीका है कि इन दानों को रात में भिगोकर रखें और अगले दिन इन दानों को पीसकर पेस्ट बना लें.

मेथी के पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधे से एक घंटे बाद धो लें. इस पेस्ट में नारियल का तेल भी मिला सकते हैं. इससे सिर्फ बाल लंबे ही नहीं होते बल्कि सफेद बालों की दिक्कत भी कम होती है.

 प्याज के रस को बालों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. इस रस में सल्फर होता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में कारगर है.

एक से दो प्याज लें और घिसकर निचोड़ें और रस निकाल लें. इस रस को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद बाल धो लें. हेयर ग्रोथ होने लगेगी. 

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर आंवले का इस्तेमाल बालों को बढ़ाने और घना करने के लिए आप कर सकते हैं.

आंवला को सुखाएं और उसका पाउडर बना लें. अब दो चम्मच आंवले के पाउडर में आंवले का जूस बराबर मात्रा में मिलाएं. इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और तैयार पेस्ट को बालों पर आधा घंटा लगे रहने के बाद धो लें. ऐसा करने से बालों को बढ़ने में मदद मिलेगी.