(Credit: Pexels/Unsplash)
हर हफ्ते नारियल तेल और आंवला पाउडर का हेयर मास्क लगाएं.
रोजाना 5 मिनट स्कैल्प मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है.
एलोवेरा जेल को बालों की जड़ों में लगाएं, यह बालों को पोषण देता है.
हरी सब्जियां और प्रोटीन से भरपूर डाइट लें, जैसे पालक और अंडे.
रात को सोने से पहले बादाम तेल से बालों की मालिश करें.
हेयर वॉश के लिए हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें, केमिकल से बचें.
सप्ताह में दो बार मेहंदी और दही का मास्क बालों में लगाएं.
पर्याप्त पानी पिएं, डिहाइड्रेशन बालों को कमजोर करता है.