जुओं के बारे में ये बाते जानते हैं आप?

(Photos Credit: Unsplash)

जूं अगर सिर में एक बार घर बना लें तो ये बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. सिर की खुजली से लेकर इन्हें हटाने की मशक्कत तक, जुएं हर किसी के लिए सिरदर्द हैं.

तो आइए जानते हैं जुओं से जुड़ी दिलचस्प बातें.

जूं बिना खून के सिर्फ 24 घंटे तक जिंदा रह सकती हैं. इन्हें हमारे खून की इतनी जरूरत होती है कि यह दिन में कई बार हमारा खून पीते हैं.

जूं बेहद छोटे आकार करीब 2-3 मिमी के होते हैं और इनके पंख भी नहीं होते है, लेकिन ये सिर की त्वचा पर आसानी से दिख जाते हैं.

फीमेल जूं एक बार में रोज 8 अंडे देती हैं और ऐसा वह 16 दिन तक कर सकती हैं.  

इन अंडों से बच्चे 6-10 दिनों में बाहर निकलते हैं. इन बच्चों को निट्स या लीख कहा जाता है.  

जूं 0+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में ज्यादा तेजी से फैलती हैं. इनके सिर पर जूं का हमला ज्यादा आसान होता है.  

इसे निजात पाने के लिए आप टी ट्री ऑयल के साथ सौंफ का तेल मिलाकर स्कैल्प पर अच्छे से मालिश कर सकते हैं. 

जूं केवल रेंगती हैं और सिर से सिर तक बड़े आसानी से फैलती हैं.