घर में उगा सकते हैं देवताओं को चढ़ाने वाले फूल

Images Credit: Meta AI

देवी-देवताओं को अलग-अलग रूपों में फूल चढ़ाने की परंपरा प्राचीन काल से है. चलिए आपको 8 ऐसे पवित्र फूल के बारे में बताते हैं, जिनको घर के भीतर उगाया जा सकता है.

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र माना जाता है. इसे मां लक्ष्मी का रूप कहा जाता है. पॉजिटिविटी फैलाने के लिए इसे घर के अंदर उगाते हैं.

कमल का फूल मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और गणेशजी को चढ़ाया जाता है. यह फूल काफी सुंदर होता है. इसे बालकनी या घर में उगाया जा सकता है.

देवी-देवताओं को अर्पित किया जाने वाला चमेली का फूल बहुत सुंदर होता है. ये कई रंगों में होता है. ये काफी खुशबूदार होता है. 

मनी प्लांट को सौभाग्य का पौधा माना जाता है. इसे धन लाने वाला माना जाता है. इसे घर के अंदर उगाया जा सकता है.

पीस लिली का फूल देखने में काफी सुंदर होता है. इसे भी पवित्र माना जाता है, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.

गेंदे का फूल चमकीला पीला-नारंगी रंग का होता है. इससे पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. इसे देवी-देवातओं को चढ़ाया जाता है

एलोवेरा को एक पवित्र पौधा माना जाता है, क्योंकि यह लोगों को सेहतमंद रखने में मदद करता है. 

चंपा का फूल भी मंदिर में चढ़ाया जाता है. इसे भी घर में उगाया जा सकता है. ये काफी खूबसूरत होता है.