पसीने की बदबू भगाने के लिए क्या करें

Image Credit: Unsplash

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही कुछ लोगों में पसीना आने की समस्या भी बढ़ जाती है.

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका पसीना बहुत बदबूदार होता है. ऐसे लोग मजाक का पात्र बनकर रह जाते हैं.

डियो और परफ्यूम इस्तेमाल करने के बाद भी अगर पसीना आने की समस्या है तो दिन में दो बार नहाना शुरू कर दें.

अगर फिर भी पसीने से बदबू आती है तो यहां आपके लिए कुछ देसी नुस्खे हैं.

गर्मियों में जरूरत से ज्यादा तेल मसाला, कच्चा प्याज, लहसुन न खाएं. 

नहाने के पहले शरीर पर फिटकरी लगाएं. इससे आपके पसीने में बदबू नहीं आएगी.

गर्मियों के मौसम में सलाद और मौसमी फ्रूट्स ज्यादा खाएं.

अक्सर देखने को मिलता है कि कम पानी पीने वालों के पसीने से बदबू आती है. इसलिए समर्स में पानी खूब पिएं.