(Photos credit: Unsplash/Pixabay)
रोजाना नारियल तेल या अरंडी तेल से आइब्रो की मालिश करें.
एलोवेरा जेल लगाने से आइब्रो के बाल मजबूत और घने होते हैं.
बादाम तेल में विटामिन ई होता है, जो बालों के विकास में मदद करता है.
प्याज का रस आइब्रो पर लगाने से बालों की ग्रोथ तेज होती है.
प्रोटीन और बायोटिन युक्त आहार, जैसे अंडे और नट्स, खाएं.
आइब्रो को बार-बार थ्रेडिंग या वैक्सिंग से बचाएं.
रात को सोने से पहले दूध से आइब्रो की मालिश करें.
मेथी दाने का पेस्ट लगाने से आइब्रो के बाल घने होते हैं.
ज्यादा केमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें.
धैर्य रखें, क्योंकि प्राकृतिक तरीकों से परिणाम में समय लगता है.