(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
यदि आप अपने पीले दांतों से परेशान हैं तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप दांतों को मिनटों में मोतियों जैसा चमका सकते हैं.
दांतों को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चम्मच बेकिंग सोडा में 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें.
नींबू और बेकिंग सोडा के पेस्ट को टूथब्रश से दांतों पर रगड़ें और फिर कुल्ला कर लें. हफ्ते में 1-2 बार ऐसा करने से दांत चमकने लगते हैं.
पीले दातों को चमकाने के लिए आप हल्दी, सरसों का तेल और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक चौथाई चम्मच हल्दी, थोड़ा सा सरसों का तेल और चुटकी भर नमक मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे दांतों और मसूड़ों पर 1-2 मिनट मलें. यह दांतों का पीलापन हटाने के साथ मसूड़ों को भी मजबूत बनाता है.
पीले दातों को चमकाने के लिए आप सेब का सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक कप पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिलाकर कुल्ला करें.
आप चाहें तो ब्रश पर थोड़ा सेब का सिरका लगाकर दांतों पर रगड़ सकते हैं. ध्यान रखें सप्ताह में एक बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें.
एक चम्मच नारियल का तेल मुंह में लेकर 10-15 मिनट तक घुमाएं और फिर बाहर निकाल दें. इसके बाद ब्रश करें. यह दांतों को नेचुरली साफ करने के साथ बैक्टीरिया को भी खत्म करता है.
एक स्ट्रॉबेरी को मसलकर उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं और पेस्ट बनाकर दांत साफ करें. यह नुस्खा दांतों को मोतियों जैसा चमकदार बना देता है.
नीम की दातुन से रोजाना दांत साफ करने से भी पीलापन कम होता है. नीम एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है और दांतों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.