पिंक लिप्स पाने के 5 असरदार घरेलू उपाय

(Photos: Unsplash)

पिंक और नरम होंठ पाने की चाहत सभी की होती है. धूप, धूल, ज्यादा कॉफी-चाय पीना, हाइड्रेशन की कमी या खराब स्किन केयर रूटीन के कारण रूखे और फटे हुए हो सकते हैं.

लेकिन कुछ आसान और असरदार घरेलू उपायों से आप अपने होंठों को फिर से गुलाबी, मुलायम और हेल्दी बना सकते हैं.

1. एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर होंठों पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा रोजाना करें.

2. थोड़ी सी बीट रूट को कद्दूकस करके उसका रस होंठों पर लगाएं और रातभर छोड़ दें. 

3. रोज रात को सोने से पहले कुछ बूंद नारियल तेल या बादाम तेल से होंठों की हल्के हाथों से मालिश करें.

4. गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर पीस लें और पेस्ट बना लें. इसे होंठों पर 15 मिनट लगाएं.

5. फ्रेश एलोवेरा जेल लें और होंठों पर लगाकर छोड़ दें.