किचन से कॉकरोच भगाने का आसान तरीका

(Photos: Unsplash/Pexels)

किचन घर की सबसे अहम जगह होती है, लेकिन यही जगह कॉकरोच के लिए भी सबसे पसंदीदा होती है.

एक बार किचन में घुस जाने के बाद ये तेजी से बढ़ते हैं और बीमारियां फैलाने लगते हैं.

लेकिन आप घरेलू नुस्खों से भी कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं.

1. एक कटोरी में बेकिंग सोडा और चीनी बराबर मात्रा में मिलाकर कॉर्नर या कॉकरोच के आने-जाने वाली जगह पर रख दें.

2. कॉकरोच को तेज गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती. किचन के अलमारियों और दराज में कुछ तेजपत्ते और लौंग रख दें. इनकी खुशबू से कॉकरोच दूर रहेंगे.

3. नींबू का रस पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और इसे किचन की टाइल्स, सिंक और अलमारियों में छिड़क दें.

4. बोरिक पाउडर कॉकरोच भगाने का सबसे कारगर उपाय है. इसे चीनी के साथ मिलाकर उन जगहों पर छिड़क दें जहां कॉकरोच दिखते हैं.

5.  कॉकरोच गंदगी और नमी में पनपते हैं. रोजाना किचन साफ करें, सिंक में बर्तन जमा न करें और पानी इकट्ठा न होने दें.