बालों को स्ट्रेट करने के घरेलू उपाय 

(Photo Credit: Pixabay and Pexels)

बालों को स्ट्रेट करने के लिए हम आए दिन नए-नए प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं पर कई बार यह प्रोडक्टस हमारे बालों को सूट नहीं करते. 

बहुत बार इन प्रोडक्टस के इस्तेमाल से लोगों को बाल झड़ने या बालों में रूखापन की समस्या आने लगती है. 

आप भी अगर बालों को स्ट्रेट करने के लिए घरेलू नुस्खा देख रहे है, तो इस्तेमाल करें यह कुछ उपाय जिसके इस्तेमाल से बाल स्ट्रेट भी होंगे और बाल झड़ेंगे भी नहीं. 

नारियल का दूध और नींबू एक कप नारियल के दूध में, दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर फ्रिज में 1 घंटे के लिए रख दें. फिर 30 मिनट के लिए बालों में लगाकर गर्म पानी से धो लें. 

उबले चावल का पानी चावल बनाने बाद बचे चावल के पानी को बर्तन में ठंडा कर लें. फिर नहाते वक्त उसी पानी को 10 मिनट बालों में लगा कर शैम्पू से धो लें.

अंडा और ऑलिव ऑयल मास्क दो अंडे में, दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और फिर अच्छे से फेंट कर बालों में एक घंटे के लिए लगाकर बालों को शैम्पू से धो लें.

दूध का स्प्रे 300-400 ML दूध को बालों में स्प्रे करें. कम से कम 30 मिनट के लिए रखें फिर शैम्पू से या सिर्फ पानी से धो सकते हैं. 

सिरका (विनेगर) सिरका बालों का pH बैलेंस कर उन्हें स्मूद और थोड़ा स्ट्रेट लुक देता है. एक कप पानी में मिलाकर नहाते वक्त बालों में स्प्रे करें. फिर 2 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें.