शहरों में प्रदूषण सबसे ज्यादा चेहरा पर एफेक्ट डालता है, जिससे चेहरे पर दाने और मुहासे आने लगते हैं.
लेकिन अगर आप घरेलू तरीका अपनाते हैं तो, यह बिना केमिकल त्वचा से गंदगी और प्रदूषण के असर को कम करता है.
1. रोज बाहर से घर जाते वक्त चेहरे को गुलाब जल से साफ करें, ताकि गंदगी अंदर से निकल जाए.
2. घर से निकलते वक्त चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं, यह फेस पर धूल और गंदगी जमने से रोकता है.
3. चेहरे को डिटॉक्स करने के लिए, हफ्ते में एक बार शहद और नींबू को 15 मिनट के लिए लगा कर धो लें.
4. सप्ताह में एक बार 15 मिनट के लिए मुल्तानी मिट्टी लगा कर धो लें, जिससे स्किन के अंदर जमी गंदगी साफ हो सके.
5. छुट्टी वाले दिन चेहरे पर नारियल तेल की मालिश करें, जिससे चेहरे पर जमी गंदगी निकल जाए और चेहरा साफ दिखे.
6. वहीं अगर चाहते हैं कि चेहरे पर चमक आए, तो रोज पानी पीना शुरू कर दें