बिना प्रेस के भी दूर हो सकती हैं कपड़ों की सिलवटें

(Photo Credit: Pixabay)

आजकल बहुत से लोग समय से पहले गंजेपन यानी हेयर लॉस की समस्या से जूझ रहे हैं.

प्याज का रस बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं. इससे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें. फर्क दिखने लगेगा.

एलोवेरा जेल दोबारा उगाने में मदद करते हैं. इसके लिए ताजे एलोवेरा जेल को गंजे जगह पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.

नारियल तेल मालिश करने से बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचता है और उन्हें मजबूती मिलती है. इससे भी गंजेपन की दिक्कत दूर होती है.

मिनोक्सिडिल Hair Regrowth में मदद करता है.

नींबू का रस गंजेपन की समस्या में कुछ हद तक मददगार साबित हो सकता है.

मेथी के दानों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, और निकोटिनिक एसिड होता है, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने और झड़ने से रोकने में मदद करता है.

अगर आपने ये उपाय अपना लिए तो गंजेपन की समस्या जड़ से खत्म हो सकती है.