(Photos Credit: Getty)
मार्केट में गंजापन के लिए कई सारी दवाइयां है पर अगर आप घरेलू उपाय जनना चाहते हैं, तो आप सही जगह आए हैं.
आज के टाइम में लगभग हर दूसरा इंसान बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं. हालांकि यह समस्या कॉमन है फिर भी चिंता का कारण है.
अगर हर रोज आपके थोड़े बहुत बाल झड़ते हैं तो यह नॉर्मल हो सकता है, लेकिन अगर हर दिन गुच्छे में बाल झड़ रहे हैं तो अब सावधान हो जाइए.
प्याज का रस प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है. इसे पीस कर हफ्ते में 3 बार लगाएं जिससे 4–6 हफ्तों में बेबी हेयर दिखने लगता है
नारियल और कढ़ी पत्ता नारियल तेल में कढ़ी पत्ते को उबाल कर ठंडा कर लें फिर हफ्ते में एक से दो बार 15 मिनट के लिए बालों पर लगा कर धो लीजिए.
आंवला, रीठा और शिकाकाई इन सब के पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट छोड़ दें. इससे बाल मजबूत होते हैं और बालों का झड़ना कम होता है
स्कैल्प मसाज हफ्ते में एक से दो बार नारियल और कढ़ी पत्ते से बने तेल से 5-10 मिनट के लिए हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करवाएं.
सिर्फ तेल ही काफी नहीं है. एक अच्छी डाइट फॉलो करना भी जरूरी है जो शरीर को अंदर से पोषण देने का काम करती है.
इन घरेलू उपायों को लगातार 4 से 8 हफ्ते के लिए अपनाए. स्कैल्प में दिखेगा फर्क, बालों में होंगी नई ग्रोथ और बनेंगे मजबूत