(Photo Credit: Pixabay and Pexels)
सर्दियों में होंठों का फटना और ड्राई होना आम बात है. ऐसे में होंठों को फटने से बचाना और सॉफ्ट रखना एक बड़ा टास्क है.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं घर पर इलायची की मदद से लिप बाम बनाने के तरीके के बारे में.
बता दें कि, इलायची में एंटी-बैक्टीरियल और नेचुरल सूदिंग गुण पाए जाते हैं.
जो आपके होठों को हाइड्रेटेड रखता है, होठों को फटने से बचाता है और पिगमेंटेशन कम करता है.
इसे बनाने के लिए आपको जरूरत होगी बादाम के तेल, कोकोआ बटर, बी वैक्स, वेनिला एक्सट्रैक्ट और इलायची एसेंशियल ऑयल की.
सबसे पहले बादाम तेल, कोकोआ बटर और बी वैक्स को गर्म करें.
इसके बाद इस मिक्सचर में वेनिला एक्सट्रैक्ट और इलायची ऑयल मिक्स करें.
अब इसे ठंडा होने दें और एक डिब्बी में स्टोर कर लें. इस लिप बाम को दिन में 2-3 बार लगाएं.