हर किसी को लंबे बालों की चाहत होती है. लोग इसके लिए ना जाने कितने नुस्खे अपनाते हैं.
लड़कियां तो अपने बाल लंबे करने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं.
लेकिन आप सिर्फ एलोवेरा और कपूर लगाकर भी अपने बालों को दोगुनी तेजी से बढ़ा सकते हैं.
कपूर न केवल बालों और स्किन के लिए फायदेमंद है, बल्कि फंगल इन्फेक्शन और खुजली जैसी समस्याओं को भी जड़ से खत्म कर सकता है.
कपूर और एलोवेरा जेल का मिश्रण एक जादुई नुस्खा है जो स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद है.
इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले दो टैबलेट कपूर को क्रश करके पाउडर बना लें. फिर इसमें दो टेबल स्पून नारियल तेल मिलाएं.
इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर इसमें तीन से चार टेबल स्पून एलोवेरा जेल मिलाएं.
इस मिश्रण को तब तक मिक्स करें जब तक यह क्रीमी टेक्सचर में न आ जाए. इस मिश्रण को बालों की पूरी लेंथ और स्कैल्प पर अप्लाई करें.
आधे घंटे बाद शैम्पू कर लें. सप्ताह में एक से दो बार इसका इस्तेमाल करें.