शीट मास्क से स्किन बनेगी सॉफ्ट! 

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम क्या नहीं करते. चाहें वो महिलाएं हो या पुरूष आज के समय में स्पॉटलेस स्किन हर किसी की चाहत है.

त्वचा का ख्याल रखना अब जरूरत ही नहीं फैशन भी बन चुका है. हर महिला और पुरूष चाहते हैं की वो परफेक्ट दिखे.

स्किनकेयर के रूटीन में शीट मास्क लगाना भी ऐसा उपाय है, जो हमारी त्वचा को अंदर तक हाइड्रेट कर देता है.

शीट मास्क सीरम में भीगे हुए कागज की एक पतली परत से बनाए जाते हैं.  शीट मास्क में फ्रूट एक्सट्रैक्ट और कई फायदेमंद मिनरल्स होते हैं जो स्किन के लिए अच्छे होते हैं.

धूल और प्रदूषण के कारण हमारी स्किन बेजान और रूखी हो जाती है. ऐसे में शीट मास्क चुटकियों में इस समस्या को हल कर देता है. 

शीट मास्क में मौजूद ह्यलुरोनिक एसिड गहराई तक हाइड्रेट करता है और तुरंत ताजगी देता है.

पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए वाइटनिंग शीट मास्क का इस्तेमाल किया जाता है,जो स्किन टोन को एक समान कर देता है. 

शीट मास्क को लगाने से पहले चेहरा धो लें. इसके बाद टोनर लगाएं. शीट मास्क को हाथों से हल्के- हल्के लगाएं.

मास्क लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक इंतजार करें. मास्क निकालने के बाद चेहरे को धोए नहीं, बल्कि हाथों से मालिश करें.

अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में एक या दो बार शीट मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए.