हम सभी के लिए बर्थडे का मतलब केक, मोमबत्तियां, गुब्बारे आदि होता है.
उम्र कोई भी लेकिन सब अपना बर्थडे केक काटकर मनाना पसंद करते हैं.
लेकिन हर देश में केवल केक और कैंडल से बर्थडे नहीं मनाया जाता है. कई देशों में जन्मदिन मनाने के तरीके अलग हैं.
चीन में जिस दिन जन्म होता है उसी दिन को उसका पहला बर्थडे मानते हैं. यहां बर्थडे पर केक नहीं काटा जाता.
जब जर्मनी में कोई तीस साल का हो जाता है तो उसे अपने जन्मदिन पर चर्च या टाउन हॉल की सीढ़ियां साफ करनी पड़ती हैं.
मैक्सिको में बर्थडे केक चाकू से नहीं काटा जाता, बल्कि जिसका जन्मदिन होता है वह इसे अपने मुंह से काटता है.
स्विट्जरलैंड में बर्थडे पर किसी बहुरूपिए को बुलाया जाता है. ये डरावना होता है. डराने के बाद वह बच्चे को कचौरी खिलाता है और फिर उसे आशीर्वाद देता है.
हंगरी में बर्थडे पर बच्चे के कान खींचे जाते हैं. ये वहां का एक रिवाज है.
इजरायल में जिस बच्चे का जन्मदिन होता है उसे फूलों और पत्तों से बना मुकुट पहनाया जाता है.
कनाडा में जिसका बर्थडे होता है उसकी नाक पर मक्खन लगाया जाता है.
मिस्र में बर्थडे वाले दिन कमरे को फूलों और फलों सेे सजाया जाता है. और नाच-गाना होता है.