इस ट्रिक से आसानी से निकल जाएंगे तरबूज के बीज

(Photos Credit: Unsplash)

तरबूज दुनिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल है.

लेकिन तरबूज के बीज निकालने में लोगों को काफी परेशानी होती है.

ऐसे में अगर आपको इनका बीज निकालना मुश्किल भरा काम लगता है तो यहां आसान सी ट्रिक है.

सबसे पहले तरबूज के ऊपरी और नीचे के हिस्से को 1-1 इंच काट लें.

इसके बाद तरबूज को बीच से आधा काट लें और लंबाई आकार में ही सारे टुकड़ों को चाकू की मदद से काटें.

अब आप देखेंगे कि तरबूज के बीच में पैटर्न की तरह बीज चिपके हुए हैं. आप चाकू की मदद से इन्हें हटा लें.

फिर इसके किनारे हटाएं और मनचाही शेप में काट लें.

इस तरह के आप बिना बीज के आसानी से तरबूज खा पाएंगे.