आटा कितने घंटे में खराब हो जाता है?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

आटे के खराब होने का समय मौसम और तापमान पर निर्भर करता है.

गर्मियों में आटा 15-20 दिन में खराब हो सकता है, जबकि सर्दियों में 1-2 महीने तक सही रहता है.

नमी और गर्मी आटे में कीड़े लगने और बदबू आने का कारण बनती है.

खुले में रखा आटा जल्दी खराब हो जाता है.

आटे में हल्की सी खट्टी गंध आने लगे तो यह खराब होने का संकेत है.

खराब आटा खाने से पेट दर्द, उल्टी या फूड पॉयजनिंग हो सकती है.

आटा हमेशा एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें.

लंबे समय तक रखने के लिए आटे को फ्रिज में भी रखा जा सकता है.

आटे में तेज पत्ते या नीम की पत्तियां डालने से कीड़े नहीं लगते.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.