दिन में कितना पेशाब आना है नॉर्मल?

कहने के लिए तो पेशाब आना एक आम बात है. लेकिन दिन में कितनी बार आता है, यह कई बातों को बताता है.

24 घंटों में एक आम वयस्क महिला या पुरुष को 6 से 8 बार पेशाब आता है. ऐसा होना आम बात है.

लेकिन अगर इससे ज्यादा बार आता है तो हो सकता है शरीर किसी बीमारी की ओर संकेत कर रहा है.

इसके अलावा ज्यादा बार पेशाब का आना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप दिन में कितना पानी पीते हैं.

पानी के अलावा अगर आपका कैफीन इनटेक ज्यादा है तो आपको ज्यादा पेशाब की परेशानी हो सकती है.

बार-बार किसी व्यक्ति को पेशाब का लगना डायबिटीज का एक बड़ा लक्षण है.

ज्यादा पेशाब का आना किडनी से जुड़ी किसी बीमारी की ओर भी एक संकेत है.

ऐसे में आपको किसी डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए. साथ ही अगर कोई बीमारी हो तो फौरन इलाज करवाना चाहिए.