कितने समय बाद ब्रश बदल देना चाहिए?

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, Unsplash and AI)

दांतों की सफाई के लिए ब्रश बदलना बेहद जरूरी है.

डेंटिस्ट हर 3 महीने में ब्रश बदलने की सलाह देते हैं.

अगर ब्रश के रेशे (bristles) फैलने या टूटने लगें तो तुरंत बदलना चाहिए.

खराब ब्रश से दांत अच्छी तरह साफ नहीं हो पाते.

गंदा ब्रश मसूड़ों में इन्फेक्शन या बदबू की समस्या पैदा कर सकता है.

बीमार होने के बाद पुराना ब्रश इस्तेमाल करने से दोबारा संक्रमण का खतरा रहता है.

बच्चों के ब्रश को और भी जल्दी बदलना चाहिए क्योंकि वे ज्यादा दबाव डालकर इस्तेमाल करते हैं.

ब्रश को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से प्लाक और बैक्टीरिया पूरी तरह साफ नहीं होते.

समय पर ब्रश बदलना, स्वस्थ दांत और ताज़गी भरी मुस्कान के लिए जरूरी है.