एक ही टॉवल कब तक इस्तेमाल करना सेफ होता है?

(Photos Credit- Unsplash)

नहाने के बाद शरीर पोछने के लिए हम सभी तौलिए का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर लोग तौलिया को कई दिनों तक बिना धोए ही इस्तेमाल करते हैं.

पर क्या आप जानते हैं एक ही तौलिये का इस्तेमाल कितने दिन तक करना सही रहता है.

तौलिए को 2-3 दिन में जरूर धो लेना चाहिए, और एक तौलिए को एक ही व्यक्ति को इस्तेमाल करना चाहिए.

अगर तौलिया ज्यादा दिन तक न बदला जाए तो आपको कई दिक्कतें हो सकती हैं.

गीला तौलिया नमी पकड़ता है, जिससे फंगल इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है. 

यदि हम गंदे तौलिए से अपना चेहरा साफ करते हैं, तो इससे चेहरे पर पिम्पल और एलर्जी होने का खतरा बना रहता है.

गंदे तौलिये से सिर पोछने पर फंगल स्कैल्प तक पहुंच सकता है,  जिसकारण बालों में डैंड्रफ की समस्या हो सकती है. 

तौलिये को ज्यादा समय तक न धोने से त्वचा पर जलन खुजली पैदा हो सकती है.