(Photos Credit: Pexels/Pixabay)
गर्मियों में बहुत से लोगों के बाल फ्रिज़ी हो जाते है और झड़ने लगते हैं.
बहुत से लोगों के सिर में रूखापन और स्कैल्प में जलन की समस्या होती है.
ऐसे में, दही बहुत काम की चीज है. आज हम आपको बता रहे हैं कि दही कैसे आपके बालों के लिए गर्मियों में रामबाण हो सकता है.
20 से 30 मिनट के लिए दही को नारियल तेल के साथ मिलाकर बालों में लगाएं और फिर धो लें. इससे बाल मॉइस्चराइज और सिल्की हो जाते हैं.
दही को मेथी पाउडर के साथ बालों में लगाने से, बालों के जड़ों को मजबूती मिलती है. इससे बालों का झड़ना कम होता है.
दही के साथ नींबू का रस या नीम के पेस्ट की कुछ बूंदें मिलाकर बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या कम होती है.
दही में शहद या केला मिलाकर 20 से 30 मिनट तक स्कैल्प और बालों में लगाए और फिर शैंपू कर लें. इससे बालों में चमक आती है.