सर्दी में ऐसे लगाएं सफेद बालों में मेहंदी

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

यदि ठंड के मौसम में इस बात से परेशान हैं कि कैसे सफेद बालों में मेहंदी लगाएं ताकि सर्दी-जुकाम भी न हो और बाल भी कलर हो जाएं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं.

मेहंदी से अधिकांश लोग अपने बालों को कलर करते हैं. मेहंदी की ठंडक से बचने के लिए आप लौंग के पानी में मेहंदी के पेस्ट को तैयार कर सकते हैं.

मेहंदी का पेस्ट तैयार करने के लिए आप सबसे पहले लौंग के कुछ दाने को पानी में उबाल लें. इसके बाद इस छान लें. अब इस पानी में मेहंदी को डालकर पेस्ट बनाएं.

लौंग के पानी में बने मेहंदी के पेस्ट से सर्दी-जुकाम होने का खतरा भी नहीं रहेगा और आपके बाल भी कलर हो जाएंगे.

ठंड के मौसम में आप चायपत्ती के पानी में मेहंदी मिलाकर अपने बालों पर लगा सकते हैं. इससे बाल कलर भी हो जाएगा और आपको सर्दी भी नहीं लगेगी.

सबसे पहले एक कप पानी में तीन-चार चम्मस चायपत्ती को डालकर उबाल लें. इसके बाद इसे छानकर इसके पानी में मेहंदी पाउडर को मिला लें.

चायपत्ती के पानी और मेहंदी के पेस्ट को अपने बालों पर लगा लें. इससे मेहंदी की ठंडक शरीर तक नहीं पहुंचेगी और आपके बाल भी कलर हो जाएंगे.

सर्दी के मौसम में आप कॉफी और मेहंदी पाउडर को मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं. इससे सफेद बालों पर कलर भी चढ़ेगा और ठंड भी नहीं लगेगी.

सबसे पहले कॉफी पाउडर को पानी में उबालें. यह जब गाढ़ा हो जाए तो इसमें मेहंदी पाउडर डालें. इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं.

सर्दी के मौसम में बालों में एक से डेढ़ घंटे से ज्यादा समय मेहंदी लगाकर नहीं रखें. मेहंदी को शाम या रात में नहीं बल्कि दिन में लगाएं. इसे सुखाने के लिए धूप में बैठ सकते हैं या हेयर ड्रायर की मदद ले सकते हैं.