ऑफिस में हो रही गॉसिप से खुद को ऐसे दूर रखें

ऑफिस में कई तरह की गॉसिप और अफवाहें उड़ती हैं. कई बार हम न चाहते हुए भी इसका हिस्सा बन जाते हैं.

ऑफिस में होने वाली गॉसिप से खुद को दूर रखना एक प्रोफेशनल एटीट्यूड है.

गॉसिप से ना सिर्फ लोगों का दूसरे के प्रति नजरिया बदलता है बल्कि इससे किसी की छवि भी खराब होती है.

ऑफिस गॉसिप का हिस्सा बनने से बचने के यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं.

1. ट्रिगर करने वाली स्थितियों का हिस्सा न बनें.

2. अपनी मर्यादाओं का हमेशा ख्याल रखें. इससे सपोर्टिव वर्क कल्चर बनता है.

3. बातचीत को और ज्यादा पॉजिटिव बनाने की कोशिश करें.

4. आप किसी की पर्सनल बातों पर हो रही चर्चा का हिस्सा न बनें.

5. गॉसिप करने वाले लोगों को ज्यादा एंटरटेन ना करें.