5 मिनट में ऐसे साफ करें चांदी

(Photos Credit: Unsplash)

चांदी के गहने या बर्तन तो आप सभी के घर में होंगे.

खासकर पायल या चांदी की चेन...पुरानी होने पर काली पड़ जाती है. ऐसे में इन्हें साफ कराना अपने आप में बड़ा काम लगता है.

किन आप बिना सुनार की दुकान गए भी अपने चांदी के गहने और बर्तन साफ कर सकते हैं.

अच्छी बात ये है कि इसे साफ करने में आपका समय भी ज्यादा नहीं लगेगा.

एक कटोरी को एल्युमिनियम फॉयल से कवर कर लें.

अब इसमें गरम पानी डालें और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें. इसमें थोड़ा सर्फ भी मिला सकते हैं.

अब अपनी चांदी इस सॉल्यूशन में डाल दें और पांच मिनट तक उसी में छोड़ दें.

अब चिमटे की मदद से चांदी सॉल्यूशन से बाहर निकाल लें और कपड़े से पोछ लें.

इससे आपकी चांदी पर जमा कालापन मिनटों में दूर हो जाएगा.