इस पेस्ट को लगाने से नहीं झड़ेंगे बाल!

(Photo Credit: Pixabay and Pexels)

बालों के झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान है. बारिश के मौसम में हेयर फॉल और तेजी से होता है.

गलत खानपान, गंदा पानी, पसीना और स्कैल्प की सफाई न होने से बालों का झड़ना आम हो जाता है.

यदि आप भी हेयर फॉल से परेशान हैं और आपको गंजापन होने का डर सता रहा है तो हम आपको एक पेस्ट बता रहे हैं.

इस पेस्ट को लगाने के बाद आप हेयर फॉल से राहत पा सकते हैं. इस पेस्ट के कोई साइड इफैक्ट का खतरा भी नहीं होता है.

आपको हेयर फॉल रोकने वाले इस पेस्ट को बनाने के लिए तीन चीजों मेथी दाना, नारियल तेल और प्याज के रस की जरूरत होगी.

हेयर फॉल को रोकने के लिए आप मेथी दाना, नारियल तेल और प्याज के रस के मिश्रण से पेस्ट तैयार कर सकते हैं.

मेथी दाना को रातभर पानी में भिगो दें. इसके बाद सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें. फिर इसमें नारियल तेल और प्याज का रस अच्छी तरह से मिलाएं.

मेथी दाना, नारियल तेल और प्याज के रस का पेस्ट तैयार होने के बाद इसे बालों पर लगाएं. ध्यान रखें इसे गंदे बालों पर न लगाएं.

मेथी दाना, नारियल तेल और प्याज के रस का पेस्ट बालों पर लगाने के 45 मिनट बाद माइल्ड शैंपू और पानी से हेयर को धो लें. ऐसा सप्ताह में दो-तीन बार करने से बाल नहीं झड़ेंगे.