ऐसे पता लगाएं कि बालों का झड़ना नॉर्मल है या नहीं

बालों का झड़ना एक नॉर्मल चीज है. हर व्यक्ति के रोजाना कुछ संख्या में बाल झड़ते हैं और नए बाल उगते हैं.

हालांकि जब बाल काफी ज्यादा मात्रा में झड़ने लगते हैं तो यह एक चिंता का विषय बन जाता है.

औसतन, एक व्यक्ति के प्रतिदिन 50 से 100 बाल झड़ते हैं. जब यह बाल झड़ते हैं तो उनकी जगह पर नए बाल उगते हैं, जिससे बालों के झड़ने और बढ़ने के बीच संतुलन बना रहता है.

नॉर्मल हेयर फॉल में बाल पूरे सिर पर समान रूप से गिरते हैं. बता दें कि नॉर्मल हेयर फॉल में व्यक्ति को बाल पतले होना और गंजेपन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.

अगर आपको अपने तकिए पर बहुत ज्यादा बाल गिरे हुए नजर आ रहे हैं या जब आप सिर धोते हैं तो उस वक्त आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं तो इसे असामान्य माना जाता है.

बालों का पतला होना और सिर के ऊपरी हिस्से में बाल लगातार कम होना असामान्य हेयर लॉस का कारण हो सकता है.

अगर बालों के दो हिस्से करते हुए आपकी हेयर लाइन में काफी ज्याद गैप है तो इसे भी असामान्य माना जाता है.

कई बार स्कैल्प के गंदे रहने या सिर में डैंड्रफ आदि होने से भी बाल झड़ने लगते हैं.  

अगर बाल झड़ने के साथ ही आपको स्कैल्प में और हेयर फॉलिकल्स में दर्द में हो रहा है तो यह किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है.