(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
धूप, धूल और गंदगी की वजह से पैरों की त्वचा काली और रूखी हो जाती है. ऐसे में पैर छिपाने की नौबत आ जाती है.
ऐसे में हम पैरों को सुंदर बनाने के लिए न जाने कितने नुस्खे अपनाते हैं.
अगर आप भी घर बैठे अपने पैरों को चमकाना चाहते हैं वो भी बिना पैडिक्योर के तो यहां बेस्ट उपाय है.
एक कटोरी में शैम्पू का पाउच निकाल लें. उसमें आधे नींबू का रस मिलाएं. अब इसमें 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच दही डालें.
आखिर में थोड़ा बेकिंग सोडा या इनो मिलाएं. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें जब तक एक फोम जैसा पेस्ट न बन जाए.
इस पेस्ट को हाथ में लें या किसी सॉफ्ट ब्रश की मदद से पैरों पर लगाएं. 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें.
10 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से पैर धो लें.
बिना पार्लर जाए केवल 10 मिनट में आपके पैर निखर जाएंगे.