घनी पलकें आपको अधिक आकर्षक बना सकती हैंलंबी और घनी पलकें हर किसी की खूबसूरती बढ़ा देती हैं..
अगर आपकी पलकें पतली या कम घनी हैं तो इसे बढ़ाने के लिए कुछ आसान और घरेलू उपाय मदद कर सकते हैं.
इन आसान नुस्खों को अपनाकर आप भी अपनी पलकें लंबी कर सकती हैं.
रात में आईलैशेस पर हल्का सा कैस्टोर ऑयल लगाएं, यह पलकें मजबूत और घनी बनाता है.
आईलैशेज को बढ़ाने के लिए आप विटामिन ई ऑयल लगा सकती हैं.
पलकों को घना और सुंदर बनाने के लिए कास्टर ऑयल एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है.
ठंडी ग्रीन टी की थैली से पलकें हल्के हाथों से मसाज करें, यह ग्रोथ बढ़ाता है.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी आप आईलैशेस को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकती हैं.