ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय

ब्लैकहेड्स एक आम स्किन प्रॉब्लम है जो खासकर नाक, माथे और कभी-कभी गालों पर भी दिखाई देती है.

हर कोई छुटकारा पाना चाहता है ताकि उनकी सुंदरता में कोई दाग न नजर आए.

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ब्लैकहेड्स से छुटकारा कैसे पा सकते हैं.

बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और ब्लैकहेड्स पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद धो लें. इससे आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स गायब हो जाएंगे.

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए एक चम्मच नींबू का रस लें. इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं. इसे नाक या ब्लैकहेड वाले हिस्से पर 15 मिनट लगाएं. इससे ब्लैकहैड्स साफ हो जाएंगे.

पपीता का पेस्ट बनाकर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं. ये आपकी स्किन से ब्लैकहेड्स हटाएंगे.

टमाटर का गूदा निकालें और ब्लैकहेड वाले हिस्से पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद धो लें.

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाएं, पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. इससे भी ब्लैकहेड्स दूर होते हैं.

ब्लैकहेड्स को अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो यह पिंपल्स और स्किन डैमेज की वजह बन सकती है. इसलिए चेहरे पर कभी भी मेकअप लगाकर न सोएं.