डार्क सर्कल दूर भगाने के घरेलू नुस्खे

तनाव भरी जिंदगी और गलत खानपान की वजह से आजकल ज्यादातर लोगों को डार्क सर्कल की समस्या रहती है.

डार्क सर्कल की वजह से आप उम्र में बड़े लगने लगते हैं.

घबराने की जरूरत नहीं है ये होम रेमेडीज दिलाएंगे आपको डार्क सर्कल से छुटकारा.

1. डार्क सर्कल दूर करने में खीरा सबसे कारगर नुस्खा है. खीरे को काटकर 15-20 मिनट के लिए आंखों पर रखें. इससे डार्क सर्कल कम होता है.

2. ये दूसरा सबसे कारगर नुस्खा है. आप अपनी आंखों पर 15 मिनट तक कोल्ड टी बैग्स रखें और फर्क देखें.

3. सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाने वाला नुस्खा है आलू के स्लाइस. ये आंखों के आसपास के रंग में बदलाव को कम करने में मदद करते हैं.

4. बादाम के तेल की मालिश से भी डार्क सर्कल कम होने लगेंगे.

5. कच्चे दूध से रोजाना आंखों के आस-पास मालिश करें, काले घेरे खत्म होने लगेंगे.