डार्क सर्कल कैसे दूर करें

(Photos Credit: Getty)

आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल आजकल हर उम्र में आम हो गए हैं.

इसे कम करने के लिए हम महंगे से महंगे प्रोडक्ट यूज करते हैं. लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट भी इन डार्क सर्कल्स पर असर नहीं करते.

हालांकि कुछ आसान और घरेलू उपायों से आप डार्क सर्कल को काफी हद तक कम कर सकते हैं.

ठंडे खीरे के स्लाइस रोज 10 मिनट आंखों पर रखें.

ठंडे टी बैग्स आंखों पर रखें, सूजन और कालेपन में राहत मिलती है.

रात में हल्के हाथों से मसाज करें, त्वचा को पोषण मिलता है.

कॉटन बॉल से लगाएं, त्वचा टोन होकर डार्कनेस घटती है.

7–8 घंटे की नींद और पर्याप्त पानी से डार्क सर्कल दूर रहते हैं.