कोहनी का रंग साफ कैसे करें

(Photos Credit: Getty/Pixels)

कोहनी का कालापन एक आम समस्या है, जो त्वचा की मोटाई, रगड़, धूल-मिट्टी, और देखभाल की कमी के कारण होती है.

लेकिन काली कोहनी लोगों के बीच आपको शर्मशाम करती है.

कुछ घरेलू और आसान नुस्खों से आप इन्हें धीरे-धीरे साफ और गोरा बना सकते हैं.

1 नींबू का रस लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं, इसे कोहनी पर लगाएं और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. 

2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाएं और कोहनी पर लगाएं. 15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें.

1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं, इस पेस्ट से कोहनी पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो लें.

 एलोवेरा जेल त्वचा को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज करता है. एलोवेरा जेल को सीधे कोहनी पर लगाएं, मसाज करके 1 घंटे बाद धो लें.

हर रात सोने से पहले कोहनी पर नारियल तेल की मालिश करें. इससे कोहनी का रंग साफ होता है.

स्क्रब करने के बाद हमेशा मॉइश्चराइज़र लगाएं. और कोई भी नुस्खा ट्राय करने से पहले पैच टेस्ट करें.