मोजों की बदबू दूर करने के आसान टिप्स

(Photos: Unsplash/Pexels)

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिनके मोजों से बदबू आती है? हर दिन धुले हुए मोजे पहनते हैं लेकिन समस्या नहीं जाती.

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये सिर्फ पसीने की वजह से नहीं होता, बल्कि बैक्टीरिया के बढ़ने से बदबू और तेज हो जाती है.

अच्छी बात यह है कि कुछ आसान घरेलू तरीकों से आप मोजों की बदबू को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं.

1. गुनगुने पानी में आधा कप सिरका डालकर मोजों को 15–20 मिनट के लिए भिगो दें. इससे बदबू दूर हो जाएगी.

2. मोजों पर हल्का-सा बेकिंग सोडा छिड़ककर उन्हें 10 मिनट छोड़ दें, फिर धो लें.

3. हर धुलाई के बाद मोजों को तेज धूप में पूरी तरह सुखाएं.

4. अगर रोज पसीना ज्यादा आता है, तो मोजे धोते समय एंटी-बैक्टीरियल लिक्विड या डिटर्जेंट डालें.

5. जूतों में समय-समय पर शू-पाउडर या बेकिंग सोडा डालें और उन्हें हवा लगवाएं, ताकि बदबू दोबारा न बने.