बिना शैंपू किए चिपचिपे बालों से ऐसे पाएं छुटकारा

(Photo Credit: Pixabay and Pexels)

गर्मी और उमस भरे मौसम में बाल बहुत जल्दी चिपचिपे नजर आने लगते हैं. इससे न सिर्फ बाल गंदे लगते हैं, बल्कि पूरी पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस पर भी असर पड़ता है.

गर्मी और उमस भरे मौसम में पसीना आता है, जिससे धूल-मिट्टी और प्रदूषण स्कैल्प पर चिपक जाते हैं. हम आपको बिना शैंपू किए चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के उपाय बता रहे हैं.

आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर बिना शैंपू किए बालों की चिपचिपाहट से छुटकारा पा सकते हैं. गुलाब जल को एक स्प्रे बोतल में भर लें और फिर इसे स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं.

गुलाब जल को हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज दें और बालों में इसे अच्छी तरह से फैला लें. उसके बाद कंघी करें. आपके बाल एक दम फ्रेश दिखेंगे.

आप बालों की चिपचिपाहट से छुटकारा पाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

शैंपू के बिना यदि स्कैल्प के ऑयल को कम करना हो तो आप ब्लॉटिंग पेपर लगाकर हल्के हाथों से त्वचा पर दबाकर रखें. इससे एक्स्ट्रा ऑयल कम हो जाएगा और बाल कम ऑयली दिखेंगे.

यदि आपकी स्कैल्प ऑयली हो जाती हैं तो इसके लिए पहले बालों को सुलझा लें और फिर उसके बाद एक मुलायम ब्रश लेकर उससे अपनी स्कैल्प को क्लीन करें और हेयर कॉम्बिंग भी करें.

मुलायम ब्रश बालों में करने से ऑयल क्लीन होगा और बाकी का ऑयल आपके बालों में पूरी तरह से फैल जाएगा, जिससे बाल कम ग्रीसी दिखाई देते हैं.

आप अपने बालों से एक्स्ट्रा ऑयल कम करने के लिए कॉर्न स्टार्च या फिर टेल्कम पाउडर का यूज कर सकते हैं.