आइब्रो को घना और मोटा कैसे करें?

भौंह आपके चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में बहुत बड़ा रोल निभाती हैं.

अगर आप भी घनी, मोटी और नेचुरल भौंह पाना चाहते हैं तो कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.

आइए जानते हैं 5 असरदार तरीके जिससे आपकी भौंह घनी और मजबूत बनेंगी.

1. रोजाना सोने से पहले भौंहों पर हल्के हाथों से कास्टर्ड ऑयल लगाएं और 10 मिनट तक मालिश करें.

2. ताजा एलोवेरा जेल लेकर भौंहों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. इसे हफ्ते में 3-4 बार करें.

3. नारियल तेल हल्का गर्म करके भौंहों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

4. मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर उसका पेस्ट बनाएं. इसे भौंहों पर लगाकर 30 मिनट छोड़ दें. मेथी बालों को घना और मजबूत बनाती है.

5. भौंहों के लिए विटामिन E, प्रोटीन और आयरन जरूरी हैं.